तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में डीएम ने ली बैठक
देहरादून। जनपद के बीरपुर ग्राउण्ड देहरादून में 05 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली भर्ती रैली की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में उनके कलैक्टेªट कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में सेना भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय लैन्सडाउन/कर्नल आर.एस चठ्ठा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 5 व 6 अक्टूबर को हवलदार शिक्षा के पदों हेतु भर्ती रैली में वे सभी अभ्यर्थी जिन्होने सेना भर्ती कार्यालय मेरठ में भर्ती के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन किये थे वे ही अभ्यर्थी भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। उन्होेने बताया कि 5 अक्टूबर 2017 को सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ, सेना भर्ती कार्यालय आगरा और वाराणसी के अधीनस्थ हवदार शिक्षा के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे तथा 6 अक्टूबर 2017 को सेना भर्ती कार्यालय मेरठ बरेली, अमेठी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ और लैन्सडाउन के अधीनस्थ हवलदार शिक्षा के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। उन्होेने बताया कि 7 एवं 8 अक्टूबर 2017 से जनपद पौड़ी के सभी टेªड के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे, जिसमें 7 अक्टूबर को पौड़ी जनपद के तहसील, श्रीनगर, पौड़ी गढवाल, थलीसैण, धूमाकोट, और यमकेश्वर के सभी टेªड के अभ्यर्थी तथा 8 अक्टूबर 2017 को जनपद पौड़ी के तहसील लैन्सडाउन, सतपूली, चैबट्टाखाल और कोटद्वार के सभी टेªड के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। 9 अक्टूबर 2017 को जनपद देहरादून के सभी अथ्यर्थी तथा 10 अक्टूबर 2017 को जनपद हरिद्वार के सभी अभ्यर्थी भर्ती रैली में प्रतिभाग करेंगे तथा 11 एवं 12 अक्टूबर 2017 को शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा। उन्होेने बताया कि सभी अभ्यर्थियों (हवलदार शिक्षा के अभ्यर्थियों को छोड़कर) को एडमिट कार्ड मेल कर दिया गया है वे अपने ई-मेल एकाउन्ट से अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं। उन्होेन बताया कि सभी अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड एवं सभी मूल दस्तावेज लेकर भर्ती ग्राउण्ड में प्रातः काल 02 बजे आना अनिवार्य है तथा भर्ती स्थल पर मोबाईल फोन प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होने बताया कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेने नही दिया जायेगा। उन्होने बताया कि सेना भर्ती के दौरान दलाल सक्रिय हो जाते हैं जो सेना भर्ती में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों से ठगी करते हैं। उन्होेने अभ्यर्थियों से अपेक्षा क है कि वे किसी दलाल के झांसे में न आएं, जो अभ्यर्थी सभी परीक्षाएं पास करेगा वह सेना में भर्ती होगा। इसके लिए उन्होने जिलाधिकारी से सहयोग मांगा है ताकि अभ्यर्थियों को ठगी से बचाया जा सके। उन्होेने जिलाधिकारी से भर्ती मैदान तथा आस-पास के स्थानों पर आवश्यक व्यवस्था हेतु सहयोग मांगा गया।
बैठक में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने सम्बन्धित अधिकारियों को को निर्देश दिये हैं कि बीरपुर भर्ती मैदान का निरीक्षण कर लें तथा वहां की जाने वाली आवश्यक तैयारियों को सेना से समन्वय स्थापित करते हुए भर्ती रैली में जिला प्रशासन की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायं। जिलाधिकारी ने लो.नि.वि के अधिकारियों को भर्ती मैदान पर बैरिकेटिंग करने, हाईडिल विभाग को लो.नि.वि के साथ समन्वय करते हुए लाईट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर निगम को भर्ती के दौरान भर्ती स्थल पर टायलेट की व्यवस्था एवं उनकी साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को भर्ती स्थल पर भर्ती के दौरान चिकित्सकों सहित मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिये। उन्होने जल संस्थान को भर्ती के दौरान भर्ती स्थल पर पेयजल की व्यवस्था हेतु टैंकर भेजने के निर्देश दिये। उन्होेने अभ्यर्थियों के अभिलेख जांच हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 8 शिक्षक भेजने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आई.एस.बी.टी से भर्ती स्थल के लिए वाहन लगाये जायें, जिससे अभ्यर्थियों को परिवहन की समस्या न हो, जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग को भर्ती स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा सक्रिय दलालों पर नजर रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट सी.ए मर्तोलिया, सहित पुलिस विभाग, शिक्षा, जलसंस्थान, लो.नि.वि, हाईडिल, नगर निगम, परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।