देहरादून। स्थानीय स्तर की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को हर सोमवार सुबह 10 बजे से कार्य समापन की अवधि तक जिला स्तर पर शिकायत निवारण शिविर आयोजित निर्देश दिए हैं।
दरअसल प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए रोजाना भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर मंत्रियों का जनता दरबार लगा रही है, जिसमें लोग स्थानीय स्तर की भी समस्याएं लेकर आ रहे हैं। यही नहीं शासन की चिंता का केंद्र यह भी है कि जिन समस्याओं का तहसील. ब्लॉक या जिला स्तर पर ही निस्तारण हो जाना चाहिए वे भी शासन तक पहुंच रही हैं। इन शिकायतों का शासन तक पहुंच जाना जनता की बिजली-पानी, जमीन जैसी समस्याओं की स्थानीय प्रशासन की नाकामी का ही संकेत है। इसी चिंता के चलते मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिला स्तर पर हर सोमवार को शिकायत निवारण शिविर आयोजित करें और समस्याओं का उसी स्तर पर निराकरण करें ताकि आम जनता को परेशानी न हो।