देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून अजय सिंह ने अवगत कराया है कि माॅडल कैरियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सुरविन बीपीओ सर्विस लि0 के सौजन्य से माॅडल कॅरियर सेन्टर के तत्वाधान में 4 फरवरी को प्रातः 11 बजे से रोजगार मेंले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में सुरविन बीपीओ सर्विस लि0 के लिए कार्यक्षेत्र देहरादून में 18 से 30 वर्ष तक के स्नातक पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों हेतु 100 अस्थाई पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इच्छुक अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग करने के लिए 4 फरवरी 2019 तक किसी भी कार्य दिवस में अपना नाम माॅडल केरियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में अंकित करवा सकते हैं या भारत सरकार की वेबसाइट www.ncs.gov.in पर भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से अपने साथ अपने मूल प्रमाण-पत्र एवं उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी प्रूफ लाना सुनिश्चित करें।