इस नम्बर के लिए बोली पौने 2 लाख के पार

देहरादून। वीआईपी नंबरों को लेकर दूनवासियों की दीवानगी सर चढ़कर बोल रहा है। ऑनलाइन नीलामी में एक नंबर की बोली पौने दो लाख रुपये के पार पहुंच गयी। संभागीय परिवहन विभाग को लाखों रपए की कमाई हुई है।
गौरतलब है कि इसके पहले भी इस तरह की बोली लगने से विभाग को लाखों रपए मिले हैं। शुक्रवार शाम 4 बजे नंबरों की बोली लगने की प्रक्रिया संपन्न हो गई। आरटीओ विभाग के मुताबिक मयंक जोशी ने 0001 नंबर के लिए दो लाख 77 हजार रपए की बोली लगाई गई। संभागीय परिवहन विभाग की ओर से हर माह दो बार वीआईपी वाहन नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाई जाती है। इस बार यूके-07 बीजेड सीरीज के 15 तथा यूके-07 डीए सीरीज के 38 वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाई। बोली आठ नंवबर से शुरू हो गई थी, जो शुक्रवार शाम चार बजे तक चली। दस हजार रुपये से शुरू हुई बोली में 18 नंबरों के लिए बोली लगी। संजीव शर्मा ने 0005 नंबर 20 हजार, यशपाल सिंह यादव ने 0009 नंबर 14 हजार तथा लक्ष्मण सिंह 6666 नंबर 12 हजार की अधिकतम बोली लगाकर अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *