नई दिल्ली। राम मंदिर के मुद्दे को BJP के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार हवा दे दी है। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दावा करते हुए कहा कि अगले साल तक न केवल राम मंदिर बन जाएगा, अपितु राम मंदिर में ही दीवाली भी मनायी जाएगी।
BJP के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मुंबई के दादर में संतों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वो दिन दूर नहीं जब अगले साल की दिवाली राम भक्त अपने अराध्य के साथ अयोध्या में मनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि सभी दस्तावेजों के आधार पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई जल्दी से शुरु हो जाएगी। मार्च के आखिर तक दोनों पक्षों की बहस पूरी हो जाएगी, फिर कोर्ट फैसला सुरक्षित रख लेगा। मई और जून में कोर्ट की छुट्टियां होती हैं तो जुलाई या अगस्त में फैसला आएगा। हम दिवाली राम मंदिर में मनाएंगे। बता दें इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही सुनवाई शुरु होने वाली है।