हल्द्वानी। विभिन्न संगठनो के राजकीय शिक्षकों ने रविवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी के बीच चेतना रैली निकाली।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न संगठनो के राजकीय शिक्षक बुद्ध पार्क में एकत्र हुए, जहां से उन्होंने राज्य सरकार होश में आओ, पुरानी पेंशन योजना बहाल करो, जैसे नारो के बीच चेतना रैली निकाली। रैली विभिन्न मार्गो से होती एसडीएम कोर्ट के समक्ष पहुंची, जहां शिक्षको ने नारो से अपनी आवाज बुलंद की। इससे पहले बुद्ध पार्क में हुई सभा में शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन योजना दोबारा से लागू करनी चाहिए। देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया गया है। कहा संगठन इस मांग को मनाकर ही रहेगा। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी बात रखी। भविष्य के आंदोलन को लेकर भी मंचन किया गया।