देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अक्टूबर में पंचेश्वर बांध के विरोध में उपवास रखने का ऐलान किया है। अपने फेसबुक पेज पर ऐलान करते हुए हरीश रावत ने लिखा है-‘‘पंचेश्वर-डैम के निर्माण से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत के लोगों के जीवन में बड़ी हलचल पैदा होना निश्चित है। लोगों के मन में कई शंकाएं, कुशंकाएं, आशंकाएं पैदा हो रही हैं, मैं उनकी बात सुनना चाहता हूं। मैं उत्तराखंड की जैव विविधता पर हो रहे घातक प्रहार के विरोध में गांधीजी की प्रतिमा के सम्मुख एकांकी उपवास भी रखना चाहता हूं। स्वास्य साथ नहीं दे रहा है, सोचा था श्राद्धों के बाद फौरन अल्मोड़ा को चल पडूंगा, ऐसा हो नहीं पा रहा है, अब अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में जाऊंगा।