ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना मे कोई भी न करे जल्दबाजी : डा0 खैरवाल

रूद्रपुर (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना को निष्पक्ष, त्रुटिरहित व पारदर्शी सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा मतगणना स्थल बगवाडा मण्डी में ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गिनती कराने हेतु सम्बन्धित एआरओ की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना मे कोई भी जल्दबाजी न करे। उन्होने कहा ईटीपीबीएस की बार कोड स्कैनिंग कराने हेतु मतगणना स्थल पर 90 टेबल लगाई गई है। बार कोड स्केनिंग के बाद 20 टेबल मे डाकमत पत्रो की गणना की जायेगी इसके लिए सभी टेबल हेतु 20 एआरओ नियुक्त किये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा ईटीपीबीएस के बार कोड की स्केनिंग के समय सर्वप्रथम 13सी (बाहरी लिफाफा), 13ए (मतदाता द्वारा भरा गया घोषणा पत्र) व 13बी (मतदाता के वोट वाला लिफाफा) की स्केनिंग की जानी है। इस अवसर पर पोस्टल बैलेट का डेमो देकर मतगणना कार्य का पूर्वाभ्यास भी कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, ओसी कलेक्ट्रेट एनएस नबियाल, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट सुभाष गुप्ता, एआरओ पूजा नयाल, पूजा पाण्डे, पल्लवी बिष्ट, डा0 गुन्जन अमरोही सहित अन्य एआरओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *