देहरादून। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के अन्तर्गत आने वाले समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सम्मिलित प्रत्येक ग्राम, कक्ष एवं मौहल्लों में 10 जनवरी से 15 फरवरी 2019 तक ईवीएम और वीवीपैट का डेमोस्टेªशन कार्य सम्पादित कराये जाने के निर्देश निर्गत किये गये थे।
उन्होंने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड डिप्लोमा इन्जीनियर संघ लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग का महाधिवेशन 10,11 जनवरी व 11,12 जनवरी 2019 को होने के कारण ईवीएम और वीवीपैट का डेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम अब 10 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी 2019 से प्रारम्भ होगा। उन्होंने जनपद के नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि वे उक्त कार्य में लगे कार्मिकों को भी संशोधित कार्यक्रम से अवगत करायें।
कार्यशाला का आयोजन 15 को
देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि माॅडल कैरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय देहरादून में ड्रीम जोन (प्रशिक्षण प्रदाता) एस्लेहाॅल देहरादून के सहयोग से दो कोर्सों 1 फैशन और डिजिटल मार्केटिंग, 2 फोटोशाॅप और डिजिटल मार्केटिंग में 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु पात्र अभ्यर्थियों के चयन हेतु सेवायोजन कार्यालय सभागार में 15 जनवरी 2019 को प्रातः 10ः30 बजे एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। उक्त दोनों कार्सों में प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण है तथा फैशन और डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हेतु 30 सीट तथा फोटोशाॅप और डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हेतु 20 सीट है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु 14 जनवरी 2019 तक माॅडल कैरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में आवदेन कर सकते है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।