देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने पुर्न नियुक्ति की मांग को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से वार्ता की। वार्ता में संघ के प्रदेश प्रवक्ता राकेश लाल ने कहा कि अतिथि शिक्षकों ने तीन साल राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षण कार्य किया और परीक्षा का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। बावजूद इसके अतिथि शिक्षक एक साल से अधिक समय से स्कूलों से बाहर है। इसके चलते अतिथि नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन चलाने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से नियुक्ति दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर सुमित तिवाड़ी, राजपाल रावत मौजूद थे।