रूद्रपुर। प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 धन सिंह रावत एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री रावत 19 जनवरी को काठगोदाम (नैनीताल) से प्रस्थान कर 11 बजे से 12 बजे तक इन्द्रा चैक रूद्रपुर उधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगें। इसके बाद 12 बजे से 02 बजे तक भण्डारण निगम कार्यालय में भण्डारण निगम की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक आरक्षित। श्री रावत 03 बजे रूद्रपुर से प्रस्थान कर 03.45 बजे से 04.30 बजे तक गुलरभोज में बहु0स0समिति लि0 के भवन का लोकार्पण करेगंे। इसके बाद श्री रावत रामनगर (नैनीताल) के लिये प्रस्थान करेगें।