देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव में जीत को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड की इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में पार्टी के पांच वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गयी है।
कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की स्वीकृति पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने उत्तराखंड के पांच सदस्यीय इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी की घोषणा कर दी। कमेटी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना के अलावा गरिमा दसौनी, शरद शर्मा, प्रकाश रतूड़ी व नीरज जोशी को शामिल किया गया है।