उत्तराखंड: अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश शासन ने 14 अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें एक आईएएस, छह सचिवालय सेवा कैडर के अपर सचिव व सात पीसीएस अधिकारी शामिल हैं। आईएएस सौरभ गहरवार को पिथौरागढ़ से डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर भेजा गया है।सचिवालय सेवा के अपर सचिव रमेश कुमार से अपर सचिव श्रम का दायित्व लेकर अपर सचिव बीएम मिश्र को अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। अपर सचिव बीआर टम्टा से निदेशक जनजाति कल्याण का पद लेकर अपर सचिव मुख्यमंत्री सुरेश चंद्र जोशी को दिया गया है। अपर सचिव सुभाष चंद्र से निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान लेकर दिनेश चंद्र भट्ट को दिया गया है। एडीएम उत्तरकाशी हेमंत कुमार वर्मा को अपर आयुक्त कर देहरादून, डिप्टी कलेक्टर रुद्रपुर व एनएच घोटाले के आरोपित बाध्य प्रतीक्षा पीसीएस दिनेश प्रताप सिंह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग के पद पर तैनात किया गया है। बाध्य प्रतीक्षा तीर्थपाल को एडीएम उत्तरकाशी, बाध्य प्रतीक्षा भगत सिंह फोनिया को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़, बाध्य प्रतीक्षा नंदन सिंह नगन्याल को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग, बाध्य प्रतीक्षा अनिल शुक्ला को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद पर भेजा गया है। गौरव चटवाल को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *