देहरादून/नई दिल्ली। राज्यसभा के लिए चल रही राजनीतिक सरगर्मियों के बीच भाजपा संसदीय बोर्ड ने मीडिया इकाई के प्रमुख अनिल बलूनी को उत्तराखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। बलूनी 12 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे। 12 मार्च नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि भी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा कि अनिल बलूनी के राज्यसभा जाने से उत्तराखंड को काफी लाभ होगा। बलूनी कर्मठ व्यक्ति हैं और उनसे उत्तराखंड को काफी उम्मीदें हैं। बलूनी केंद्र के समक्ष राज्य का पक्ष मजबूती से रखेंगे। बलूनी का नाम फाइनल होते ही उत्तराखंड से राज्यसभा में एंट्री को लेकर लग रहे कयासों पर विराम लग गया है। बलूनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी हैं। इसका लाभ बलूनी को मिला है। (