उत्तराखंड: अब नहीं पहना जाएगा यूनिवर्सिटी के कॉनवोकेशन में गाउन, ऐसी होगी ड्रेस

देहरादून। उत्तराखंड में यूनिवर्सिटी के कॉनवोकेशन में अब गाउन नहीं पहना जाएगा।  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी नया दीक्षांत परिधान डिजायन करेगा। 2018 के सत्र से नया पारंपरिक परिधान इस गाउन की जगह पहना जाएगा।
 उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्री देव सुमय विवि में भविष्य में होने वाले दीक्षांत समारोह में छात्र गाउन नहीं पहनेंगे। पहली बार गाउन की जगह पास आउट छात्रों को राज्य की पारंपरिक संस्कृति की झलक दिखलाती पहाड़ी टोपी पहनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि  राज्य के विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह में गाउन पहनने की अनुमति नहीं होगी। 2018 के सत्र से नया पारंपरिक परिधान इस गाउन की जगह पहना जाएगा।
शिक्षा मंत्री  रावत ने कहा कि इस मुद्दे को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग या केंद्र के उच्च शिक्षा विभाग से आपत्तियों के अनुसार तदनुसार संबोधित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से उत्तराखंड की संस्कृ‌ति के ध्यान में रखकर दीक्षांत परिधान डिजायन बनाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के दीक्षांत समारोह में अंग्रेजी सभ्यता के वाहक गाउन को पहनने से इनकार कर दिया था। उन्होंने भी भारतीय पोशाक को दीक्षांत ड्रेस बनाने का सुक्षाव दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *