देहरादून। जी हां, यह सच है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चयन के उपरांत सूबे के 92 शिक्षको की प्रोन्नति सम्बन्धित सूची को जारी कर दिया है। सूची में प्रोन्नत शिक्षको को पदोन्नति के फलस्वरूप पदस्थापन विद्यालय में 15 दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गये है।
प्रदेश के 92 शिक्षको की प्रोन्नति सम्बन्धी आदेश आर.के. कुंवर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड द्वारा जारी किये गये है। आदेश में कहा गया है कि विभागीय चयन समिति द्वारा चयनोपरांत प्रवक्ता संवर्ग एवं स.अ. (एल.टी,) संवर्ग के शिक्षक-शिक्षिकाओं को शैक्षिक अध्यापन (अधीनस्थ राजपत्रित) सेवा में प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका के पद पर मौलिक पदोन्नति प्रदान करते हुए उनके नाम के सम्मुख अंकित विद्यालय में अस्थायी रूप से पदस्थापित किया जाता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची में जिन शिक्षको के नाम है, वह इस प्रकार से है।