देहरादून। शासन द्वारा जनहित में अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन, कृषि शिक्षा, दुग्ध विकास, भेड़ एवं बकरी पालन, वर्षा जल संग्रहण, चारा एवं चारागाह विकास, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, आबकारी, अध्यक्ष, ब्रिज, रोपवेज, टनल एण्ड अदर इंफास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (ब्रिडकुल), कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तराखंड तथा अवस्थापना विकास आयुक्त, उत्तराखंड (इंटर डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन फॉर पीडब्लूडी, डीडब्लू, अरबन डेवलपमेंट एंड एनर्जी डॉ.रणबीर सिंह को अपर मुख्य सचिव, कृषि एवं कृषि विपणन, कृषि शिक्षा तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के पदभार से अवमुक्त किया गया है। डॉ. रणबीर सिंह के शेष पदभार यथावत रहेंगे।
कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सचिव, मुख्यमंत्री, वित्त, आपदा प्रबन्धन, बाह्य सहायतित परियोजनायें (ईएपी), गोपन, गन्ना चीनी उद्योग, आवास, कार्यक्रम निदेशक, पीएमयू, परियोजना निदेशक, बाह्य सहायतित परियोजनायें (यूईएपीयूडीआरपी), आयुक्त, आवास तथा मुख्य प्रशासक, उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण अमित सिंहनेगी को सचिव, गन्ना चीनी उद्योग के पदभार से अवमुक्त किया गया है उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। स्टडी लीव से लौटे आईएएस दिलीप जावलकर को सचिव(प्रभारी) गन्ना चीनी, सीईओ, स्मार्ट सिटी, देहरादून तथा आयुक्त, गढ़वाल मंडल, पौड़ी के पद पर तैनात किया गया है। सचिव (प्रभारी), आयुष एवं आयुष शिक्षा, राजस्व तथा रोजगार सृजन, कौशल विकास, श्रम एवं सेवायोजन हरबंस सिंह चुघ को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव(प्रभारी) प्रोटोकॉल, खेल, युवा कल्याण के पद पर तैनात किया गया है। सचिव (प्रभारी), सामान्य प्रशासन विजय कुमार ढौंडियाल को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव (प्रभारी) अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष, बहउद्देशीय वित्त विकास निगम तथा अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम के पद पर तैनात किया गया है। सचिव (प्रभारी),राज्यपाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा बायोटेकलॉजी रविनाथ रमन को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव (प्रभारी), समाज कल्याण, गृह तथा कारागार के पद पर तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी, हरिद्वार, मेलाधिकारी, हरिद्वार तथा उपाध्यक्ष, हरिद्वार विकास प्राधिकरण दीपक रावत को उपाध्यक्ष, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के पदभार से अवमुक्त किया गया है। रावत केशेष पदभार बने रहेंगे। अपर सचिव, आपदा प्रबन्धन, शहरी विकास, खनन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण तथा प्रोग्राम मैनेजर, पीआईयू, पब्लिक बिल्डिंग्स, यूडीआरपी-र्वल्ड बैंक विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव, आपदा प्रबंधन के पदभार से अवमुक्त करते हुए निदेशक,शहरी विकास के पद पर तैनात किया गया है। सुमन के शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव, पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद सविन बंसल को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, आपदा प्रबन्धन विभाग, परियोजना निदेशक, बाह्य सहायतित परियोजनायें-2 (यूईएपीयू डीआरपी) तथा अपर मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार नितिन सिंह भदौरिया को वर्तमान पदभार के साथ-साथ उपाध्यक्ष, हरिद्वार विकास प्राधिकरण तथा मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव, ग्राम्य विकास तथा आयुक्त ग्राम्य विकास तुलसी राम को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, सहकारिता के पद पर तैनात किया गया है।
अपर सचिव, राजस्व, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी तथा निबन्धक, सहकारिता बाल मयंक मिश्रा को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, पशुपालन एवं मत्स्य के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव, सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य तथा निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी आनंद स्वरूप को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, उत्तराखंड, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है। सचिव, उत्तराखंड, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार तथा सचिव, हरिद्वार विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी को सचिव, उत्तराखण्ड, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पदभार से अवमुक्त किया गया है। उनके शेष पदभारयथावत रहेंगे। अपर आयुक्त, नैनीताल संजय कुमार को वर्तमान पदभार के साथ-साथ निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी, नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है। अधिशासी निदेशक, चीनी मिल, किच्छा, उधमसिंहनगर तथा मुख्य नगर अधिकारी,रूद्रपुर दीप्ति सिंह को मुख्य नगर अधिकारी,रूद्रपुर के पदभार से अवमुक्त किया गया है। दीप्ति के शेष पदभार यथावत रहेंगे।
मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, हरिद्वार तथा मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम,रूड़की अशोक पांडेय को मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, हरिद्वार के पदभार से अवमुक्त किया गया है। पांडेय के शेष पदभारयथावत रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार जय भारत सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार के पद से अवमुक्त करते हुए मुख्य नगर अधिकारी रूद्रपुर के पद पर तैनात किया गया है।