देहरादून। उत्तराखंड शासन ने 11 आईएएस व सात पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव को हटाकर उनके स्थान पर सीडीओ पिथौरागढ़ आशीष कुमार चौहान को उत्तरकाशी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव मनीषा पंवार और अपर सचिव डॉ. आर राजेश कुमार को राजकीय मुदण्रालय रुड़की का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल को समाज कल्याण निदेशक, महिला कल्याण व क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव को स्थानांतरित कर अपर सचिव मुख्यमंत्री बना दिया गया है। पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदांडे को स्थानांतरित कर नगर निगम देहरादून का मुख्य नगर अधिकारी बनाया गया है। सीडीओ पिथौरागढ़ आशीष कुमार चौहान को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वंदना को सीडीओ पिथौरागढ़, जनपद प्रशिक्षणके लिए चमोली में तैनात अभिषेक रुहेला को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल, रुड़की के संयुक्त मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित को सीडीओ अल्मोड़ा, जनपद प्रशिक्षण के लिए रुद्रप्रयाग में तैनात आईएएस हिमांशु खुराना को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, जनपद प्रशिक्षण के लिए उत्तरकाशी में तैनात नितिका खंडेलवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अल्मोड़ा के सीडीओ पीसीएस जीवन सिंह नगन्याल को उपायुक्त राजस्व (भूमि व्यवस्था), राजस्व परिषद देहरादून, मुख्य नगर अधिकारी रवनीत चीमा को सीडीओ पौड़ी, सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार भगवत किशोर को एडीएम (प्रशासन) हरिद्वार, एडीएम (प्रशासन) हरिद्वार डॉ. अभिषेक त्रिपाठी को उपनिदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून के पद पर भेजा गया है। उपायुक्त राजस्व (भूमि व्यवस्था) राजस्व परिषद देहरादून विप्रा त्रिवेदी से उपनिदेशक शहरी विकास निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। बाजपुर चीनी मिल के जीएम कृष्ण कुमार को मुख्य नगर अधिकारी काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम काशीपुर उत्तम सिंह चौहान को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी उधमसिंह नगर बना दिया गया है।