अब इस दिन पहुंचेगा मानसून
देहरादून। सूबे में मानसून ने भले अभी दस्तक न दी हो, लेकिन मौसम जरूर बार-बार करवट बदलने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही कही-कही तूफान आने की बात भी कही गयी है। उधर सूबे में मानसून के जून में नही, बल्कि इस दिन दस्तक देने की बात विभाग की ओर से कही गयी है।
मानसून भले अभी उत्तराखंड में न पहुंचा हो, लेकिन सूबे में मौसम जरूर बार-बार करवट बदल रहा है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो 27 से मौसम में बदलाव होगा, जिसके बाद 28-29 को भारी बारिश हो सकती है।कहीं-कहीं तूफान भी आ सकता है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है। यह तात्कालिक बनने वाली परिस्थितियां हैं, जिनके कारण मौसम में बदलाव हो रहा है। उन्होंने बताया कि 25 तक कहीं-कहीं बारिश होती रहेगी। उन्होंने बताया कि 27 से मौसम में बदलाव के बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होगी। अगले एक हफ्ते तक मानसून के पहुंचने की संभावना बहुत कम है। उन्होंने बताया कि जुलाई की शुरुआत में मानसून राज्य में पहुंचेगा। उससे पहले एक-दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है।