उत्तराखंड : इन 40 आईएफएस अधिकारियों के हुए तबादले

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड के 40 आईएफएस अधिकारियों के तबादले करीब आठ महीने बाद हो गए हैं। अपर मुख्य सचिव डॉ. रणवीर सिंह की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक केंद्र में प्रतिनियुक्ति से लौटीं पीसीएफ डॉ. रेखा पै को प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत, एपीसीएफ वन्यजीव डॉ. धनंजय मोहन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैम्पा, एपीसीएफ विनीत कुमार पांगती को एपीसीएफ वन पंचायत बनाया गया।
जारी शासनादेश के मुताबिक प्रतीक्षारत बीके गांगटे मुख्य वन संरक्षक आईटीजीसी, सीसीएफ केशव राजू मुरलीधर को जीएम वन निगम, सीसीएफ मनोज चंद्रन को मुख्य वन संरक्षक मुख्यालय, सीसीएफ प्रचार प्रसार एसपी सुबुद्धि को सदस्य सचिव उत्तराखंड प्रदूषण नियंतण्रबोर्ड, सीसीएफ कुमाऊं व जायका के प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह बिष्ट को निदेशक वानिकी प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी, सीसीएफ कुमाऊं व परियोजना निदेशक जायका, सीसीएफ जैव विविधता विकास एवं अनुसंधान बीपी गुप्ता को सीसीएफ वन अग्नि सुरक्षा आपदा प्रबंधन, सीसीएफ गढ़वाल गिरधारी सोनार को सीसीएफ सतर्कता एवं विधि प्रकोष्ठ, वन संरक्षक तेजस्विनी पाटिल को कार्ययोजना अधिकारी नैनीताल वन प्रभाग, पीके पात्रो कार्ययोजना अधिकारी टोंस वन प्रभाग समन्वयक देहरादून चिड़ियाघर का अतिरिक्त प्रभार, हरेंद्र कुमार सिंह वन संरक्षक कार्यालय रमेश चंद्र क्षेत्रीय प्रबंधक वन विकास निगम, पराग मधुकर धकाते को कार्ययोजना अधिकारी रामनगर वन प्रभाग, आरके मिश्रा को उप वन संरक्षक टोंस वन प्रभाग, धीरज पांडे, अपर सचिव वन एवं पर्यावरण, कहकशां नसीम को उप वन संरक्षक मसूरी, अंजनी कुमार उप वन संरक्षक कालागढ़ टाइगर रिजर्व, किशनचंद प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव कार्यालय से संबद्ध किए गए हैं।
कुबेर सिंह बिष्ट को उप वन संरक्षक चंपावत वन प्रभाग, डीके सिंह उप वन संरक्षक तराई पश्चिमी वन प्रभाग, प्रवीण कुमार उप वन संरक्षक उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी, जीवन चंद्र जोशी उप वन संरक्षक रिसर्च, बीपी सिंह उप वन संरक्षक नियोजन एवं वित्तीय प्रबंधन, मयंक शेखर झा उप वन संरक्षक रुद्रप्रयाग वन प्रभाग, पंकज कुमार उप वन संरक्षक अल्मोड़ा, राजीव धीमान उप वन संरक्षक देहरादून, नीतू लक्ष्मी उप वन संरक्षक जायका परियोजना, डी थिरुज्ञान संबंदम को उपवन संरक्षक टिहरी डैम वन प्रभाग, प्रथम नई टिहरी, बीजूलाल प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण नैनीताल, आकाश कुमार वर्मा प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार, अमित कंवर उप वन संरक्षक केदारनाथ, लक्ष्मण सिंह उप वन संरक्षक गढ़वाल, राम अवतार जाटव प्रभागीय वनाधिकारी भूमि सर्वेक्षण निदेशालय, इंद्रेश उपाध्याय प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडाउन, आरके सिंह प्रभागीय वन अधिकारी बागेश्वर, गुलबीर सिंह प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण रानीखेत, संतराम प्रभागीय वनािकारी लैंसडौन के पद पर तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *