बारिश-बूंदाबादी से निचले इलाके ठंड की आगोश में
देहरादून। आसमान में छाए बादलों और गिरते पारे के बीच ऊंची चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली। बारिश-बूंदाबादी से निचले इलाके ठंड की आगोश में चले गए। समूचे गढ़वाल और कुमाऊं में तीर सी चुभती हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले चार दिन तक मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा।
केदारनाथ में बर्फबारी होने से पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं। धाम में दो फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चोपता-दुगलबिटटा, कार्तिक स्वामी और देवरियाताल में भी बर्फ गिरी है। मंदाकिनी और सरस्वती नदी का पानी जम गया है। उत्तरकाशी जिले में भी ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बूंदाबांदी जारी है। गंगोत्री, सुक्की टाप, जसपुर, मुखबा, हर्षिल, धराली, भैरोघाटी, नेलाग व कोपांग, दयारा बुग्याल, डोडीताल, पिलंग, जड़ाव के अलावा यमुनोत्री, बौखनाग टिब्बा, केदारकांठा, राड़ी टाप, रूपन सौड़ा, नाग टिब्बा, जानकी चट्टी, चाइशील, हरकी दून और देववन में बर्फ गिरी है। चमोली जिले में मंगलवार रात ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ और अनुसूया देवी की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं। टिहरी जनपद में मंगलवार रात धनौल्टी व बुरांशखंडा में हल्की बर्फ गिरी। घनसाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ गिरी है। बुरांशखंड़ा व रातलीधार में बुधवार दोपहर हल्की बर्फबारी हुई। मंगलवार देर रात तुंगनाथ की चोटियों पर बर्फबारी हुई। त्यूनी-चकराता मोटर मार्ग पर बर्फ की चादर जमा होने से आवागमन बाधित हो गया है।
दूसरी ओर कुमाऊं में भी मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही रहा। पिथौरागढ़ व बागेश्वर की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई। धानाचूली, नैनीताल, देवस्थली, कपकोट और मुनस्यारी में बर्फबारी से सर्दी बढ़ गई है। निचले इलाके बारिश-बूंदाबांदी से भीगते रहे। कैलास मानसरोवर मार्ग पांगू से आगे बर्फ से लकदक है। पिंडारी ग्लेशियर में भी भारी बर्फबारी हुई है। कपकोट के झूनी में भी बर्फबारी हुई है। शिखर में मूलनारायण का मंदिर बर्फ से लकदक हो गया है। नैनीताल के नैना पीक, हिमालय दर्शन, स्नोव्यू व टिफिन टॉप के साथ शेरवानी लॉज व अयारपाटा जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार दोपहर हल्की बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में बूंदाबांदी हुई। बागेश्वर जिले में अधिकांश स्थानों पर बारिश और बूंदाबादी से ठंड बढ़ गई है। कपकोट में ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हुआ है।