देहरादून। चुनाव प्रचार में गति आने के साथ ही नेताओं की एक-दूसरे पर विवादित टिप्पणियंा लगातार सुनायी पड़ रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रावण की संज्ञा दी। उन्होंने खुद को राम की सेना बताते हुए मौजूदा लोकसभा चुनाव को धर्म-अधर्म का युद्ध करार दिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के पूर्व सीएम व नैनीताल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अकेला वानर बताने सम्बन्धी सवाल के जवाब मंे उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रावण व भाजपा के अन्य नेताओं को मेघनाथ, कंुभकरण व लंका के सैनिक बताया। उन्होंने कहा कि एक वानर ने लंका को आग लगा दी थी, जो अब कांग्रेस केे वरिष्ठ नेता हरीश रावत मौजूदा लोकसभा चुनावों में भाजपा की करने जा रहे है।
स्वयं को राम की सेना का हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि लंकापति रावण को धनबल व बाहुबल का घमंड था, जो मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को है, जबकि राम बिना धनबल व बाहुबल के वानरों को साथ लेकर रावण से युद्ध करने निकले थे, जिसका परिणाम सबके सामने है। उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव भी धर्म-अधर्म, सत्य-असत्य के बीच है, जिसमें धर्म व सत्य की ही जीत होगी।