नई दिल्ली। अगर आप यह सोच रहे हो कि सोमवार रात दिल्ली- एनसीआर सहित देश के कुछ अन्य राज्यों में आई तेज धूल भरी आंधी के बाद अब खतरा टल गया है, तो आप गलत सोच रहे है। मौसम विभाग ने बारिश-आंधी को लेकर अपडेट्स जारी किए है, जिसके तहत उत्तराखंड में चंद घंटो के बाद भारी बारिश के साथ तूफान आने की बात कही गयी है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक मौसम विभाग ने बारिश/तूफान को लेकर नये अपडेट जारी किये है, जिसके तहत उत्तराखंड में चंद घंटो के बाद भारी बारिश के साथ तूफान आने की बात कही गयी है। साथ ही आज दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में तूफान आने की भी संभावना जतायी गयी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई है।