देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षको के लिए यह एक अच्छी खबर है। बीएड प्रशिक्षित प्राइमरी शिक्षकों को अब डीएलएड का ब्रिज कोर्स अनिवार्य नहीं होगा। राज्यसभा में नेशनल काउंसिल फार टीर्चस एजुकेशन अमेंडमेंट बिल पास हो गया है। इस बिल के पास होने से उत्तराखंड के 16 हजार शिक्षकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, जबकि उत्तर प्रदेश के दो लाख शिक्षकों को इससे लाभ मिला है। उधर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सांसद अनिल बलूनी ने केन्द्र सरकार का आभार जताया है।
विदित हो कि नेशनल काउंसिल फार टीर्चस एजुकेशन (एनसीटीई) की ओर से विगत दिनों बीएड प्रशिक्षित प्राइमरी शिक्षकों के लिए डीएलएड का ब्रिज कोर्स अनिवार्य कर दिया गया था। यही नहीं एनसीटीई ने प्रदेश सरकार की ओर से कराए गए विशिष्ट बीटीसी कोर्स को भी अमान्य घोषित कर दिया था। इसके चलते प्राथमिक विद्यालयों में कई वर्षो से पढ़ा रहे बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों की नौकरी में संकट आ गयी थी। केंद्र की ओर से साफ निर्देश थे कि मार्च 2019 के बाद ऐसे सभी बीएड प्रशिक्षित शिक्षक जिनके द्वारा डीएलएड का ब्रिज कोर्स नहीं किया जाएगा, उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा। यह आदेश सरकारी विद्यालयों के साथ ही निजी विद्यालयों पर भी लागू किया गया था। इससे प्रदेश के हजारों शिक्षकों की नौकरी पर संकट आ गया। केंद्र के इस निर्णय का शिक्षकों की ओर से विरोध किया गया।
शिक्षकों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की ओर से लगातार केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था। वृहस्पतिवार को राज्यसभा में’नेशनल काउंसिल फर टीर्चस एजुकेशन अमेंडमेंट बिल’ पास होने के साथ ही शिक्षकों के लिए डीएलएड ब्रिज कोर्स की अनिवार्यता समाप्त हो गई है। इस बिल के पास होने के बाद बीएड प्रशिक्षित प्राइमरी शिक्षकों को डीएलएड का ब्रिज कोर्स अनिवार्य नहीं होगा। बिल के पास होने से उत्तराखंड के 16 हजार शिक्षकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, जबकि उत्तर प्रदेश के दो लाख शिक्षकों को इससे लाभ मिला है। उधर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसे केंद्र की ओर से शिक्षकों को नए वर्ष का तोहफा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आभार व्यक्त किया है। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने वृहस्पतिवार को राज्यसभा में बिल’ पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित सभी राज्यसभा सदस्यों का आभार प्रकट किया है।