उत्तराखंड कैबिनेट ने लिये ये अहम फैसले

देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कर्इ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में जहां होमगार्डों का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी, वहीं सीएम ने मंत्रियों को बारिश से निपटने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम कराने के लिए कहा है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए होने वाली तैयारी पर हुआ विचार विमर्श किया गया। साथ ही आयोजन के लिए आठ समितियां बनार्इ गर्इ, जिसका अध्यक्ष मुख्य सचिव को बनाया गया है। आयोजन के लिए करीब 60 हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कैबिनेट के कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले
– सचिवालय विधायी सेवा तकनीकी नियमावली 2018 में हुआ संशोधन।
– जोशीमठ के बदरीनाथ में यूपी के पर्यटन विभाग के अथिति गृह के लिए .401 हेक्टेयर भूमि दी गयी।
– गेंहू का समर्थन मूल्य 1735 रुपये निर्धारित किया गया।
– पुलिस असाधरण सेवा नियमावली में संशोधन किया गया।
– राज्य में पांच हजार होम गार्ड हैं, उनकी सैलरी में 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ोतरी होगी, पहले 400 रुपये थे अब 450 रुपये देय होंगे।
– खनन नियमावली 2005 में आंशिक संशोधन किया गया है।
– एमएसएमई की नियमावली को मंजूरी मिली।
-उत्तराखंड राज्य सूक्ष्म लघु नियमावली 2018 का गठन हुआ।
– शिक्षा विभाग में 2018-19 के सत्र के लिए डीबीटी योजना में टेंडर प्रक्रिया के तहत बड़ा फैसला लिया गया है। पुस्तकें प्रकाशित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया में यूपी के प्रशासकों को आमंत्रित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *