उत्तराखंड : जब बच्चों ने सड़क पर लगायी अपनी क्लास

बच्चो को स्कूल में लगा मिला था ताला
हरिद्वार। आप भले यकीन न करे, लेकिन यह सच है। दीपावली की छुट्टी के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को जब वहां ताला लगा मिला, तो उन्होंने सड़क पर ही अपनी क्लास लगा ली। स्कूल में ताला लगे होने का मामला थाने भी पहुंचा, लेकिन वहां से भी कोई हल नहीं निकला। क्षेत्र में मामला खासा चर्चा में है।
मामला जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय 23 कुम्हारगढ़ा कनखल का है, जहां कई वर्षों से स्कूल का संचालन किया जा रहा है। विद्यालय में इस समय 83 छात्र अध्ययनरत हैं। बताया जा रहा है कि विद्यालय का भवन काफी पुराना होने के कारण बरसात के दिनों यहां की कक्षाएं पास के भवन में संचालित हुई। बरसात खत्म होते ही यहां फिर से कक्षाएं चलने लगी। बताया जाता है कि भवन के किराये को लेकर मकान मालिक और विभाग के बीच विवाद चल रहा है। दिवाली की छुट्टी खत्म होने के बाद सोमवार को जब शिक्षक और बच्चे स्कूल पहुंचे तो मुख्य गेट पर ताला लटका मिला। बताया जाता है कि विवाद के चलते ही मकान मालिक ने अपना ताला जड़ दिया।
दीपावली की छुट्टी के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों व शिक्षको को घंटो भवन के बाहर ही खड़े रहने को विवश होना पड़ा। यहां नगर निगम के उस नोटिस को भी चस्पा किया गया था जिसमें भवन जीर्णशीर्ण घोषित कर ध्वस्त करने के आदेश जारी किए गए। बताया जाता है कि स्कूल का ताला खुलवाने को लेकर बच्चे व शिक्षक कनखल थाने भी पहुंचे, लेकिन वहां से इस दिशा में किसी प्रकार का हल निकलता नजर नहीं आया, जिसके बाद बच्चों ने अपनी क्लास सड़क पर ही लगा ली और पढ़ाई करने लगे। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक बीएस सैनी ने बताया कि विद्यालय में ताला लगाने का मामला उनके संज्ञान में है। क्षेत्र में मामला खासा चर्चा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *