पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
देहरादून। नगर निकाय चुनावों के दृश्टिगत उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक गढ़वाल मण्डल भ्रमण के दौरान पौड़ी, चमोली, रूद्रप्रयाग में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बैठक करने के साथ ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में भाग लेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह ने बताया कि 30 अक्टूबर को देहरादून पहुंचने के उपरान्त अनुग्रह नारायण सिंह गढ़वाल चमोली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी 31 अक्टूबर, 2018 को प्रातः 10 बजे विकासनगर में स्वास्थ्य कैम्प का उद्घाटन करने के पष्चात देवप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर वे कांग्रेस प्रत्याषी के समर्थन में चुनावी बैठक लेंगे। इसके उपरान्त वे रूद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि में चुनावी बैठक करेंगे। 1 नवम्बर को गुप्तकाशी, उखीमठ तथा गोपेष्वर में चुनावी बैठक करेंगे तथा 2 नवम्बर को जोशीमठ, पीपलकोटी, नन्दप्रयाग, कर्णप्रयाग तथा गोचर में पार्टी प्रत्याषियों के समर्थन में चुनावी बैठक करेंगे। 2 नवम्बर को जनपद पौड़ी के दुगड्डा, व कोटद्वार में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी बैठक करेंगे।