रुद्रप्रयाग/देहरादून। छह महीने में दूसरी बार केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने यहां रुद्राभिषेक किया। उसके बाद उन्होंने मंदिर का परिक्रमा भी किया।
केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने से एक दिन पहले और गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धाम पहुंचे। सुबह करीब 8.55 बजे पीएम मोदी सेना के विशेष विमान से देहरादन स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश के राज्यपाल डॉ केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ को रवाना हुए। सुबह करीब पौने दस बजे उनका हेलीकॉप्टर केदारनाथ पहुंच गया। हेलीपैड से वह एटीवी वाहन से मंदिर तक पहुंचे।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने पूजा के लिए मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान उनका पारंपरिक तरीके से मंदिर समिति ने स्वागत भी किया। मंदिर में वह भगवान भोले की पूजा की। मुख्य पुजारी ने विधि विधान के साथ पूजा संपन्न कराई। प्रधानमंत्री के केदारनाथ पहुंचते ही मंदिर परिसर को जीरो जोन कर दिया गया। तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। उनके जाने के बाद ही आमजन मंदिर में दर्शन कर पाए। उनके साथ राज्यपाल केके पॉल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ ही भाजपा के कई नेता व विधायक भी मौजूद रहे।