उत्तराखंड बोर्ड : हाईस्कूल में अनंता टॉपर, इंटर में शताक्षी ने बाजी मारी

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया। इस बार बोर्ड का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 76.43 रहा है। जबकि इंटरमीडिएट में 80.13 प्रतिशत बच्चों ने कामयाबी हासिल की है। हाईस्कूल में अनंता टॉपर, इंटर में शताक्षी ने बाजी मारी है।
परिणाम आज सुबह 10:30 बजे परिषद के सभागार में परिषद के निदेशक आरके कुंवर द्वारा घोषित किया गया। हाईस्कूल में नथुवावाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड टॉप किया है। ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सितारगंज की सुरभि गहतोड़ी ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

रामनगर में जारी किए गए नतीजे
वहीं, इंटरमीडिएट में चिन्यालीसौंण की शताक्षी तिवारी ने 98 फीसद अंक लाकर परीक्षा टॉप की है। चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी के छात्र सक्षम ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा व पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोहरा ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों क्लास में बेटियां टॉपर रही हैं।
विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ. नीता तिवारी के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) में इस बार हाईस्कूल में 1,49,950 एवं इंटरमीडिएट में 1,24,867 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है। मूल्यांकन 20 अप्रैल से 4 मई के बीच हुआ था। परीक्षार्थी इसे परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.जीओवी.इन पर लॉग इन करके देख सकते हैं।

उत्तराखंड इंटरमीडिएट के टॉप टेन

1- शताक्षी तिवारी-एसवीएमआई चिन्यालीसौण उत्तरकाशी -98 प्रतिशत
2 -सक्षम- एसवीएम आई सीएस चिन्यालिसौण उत्तरकाशी – 97.80 प्रतिशत
3-हरीश सिंह बोहरा-केएन उप्रेती गवर्नमेंट मॉडल इंटर कालेज पिथौरागढ़-96.80 प्रतिशत
4-आशीष पुंडीर-  एसवीएमइंटर कालेज मायापुर हरिद्वार-96.20 प्रतिशत
5 – शीतल-  एसवीएमआई चिन्यालीसौण उत्तरकाशी – 95.80
6 – अजय विक्रम सिंह बिष्ट-सुमन ग्रामर इंटर कालेज बरकोटी, उत्तरकाशी- 94.40
7 – अनुपम कंडियाल- एसवीएम इंटर कालेज पुरौला उत्तरकाशी – 95.20
8 – दक्षता तिवारी- एसवीएम इंटर कालेज भेल रानीपुर हरिद्वार – 95
8 – गौतम खाटी – केएन उप्रेती गवर्नमेंट मॉडल इंटर कालेज पिथौरागढ़ – 95
8 – अक्षय बोरा -केएमएसबी हिमालया इंटर कालेज चौकौड़ी पिथौरागढ़- 95
9 – हर्षवर्धन वर्मा – आरएलएस चौहान एसवीएम इंटर कालेज – 94.80
10 मोहित नेगी -जय मोहन इंटर कालेज कनिया रामनगर नैनीताल -94.60

उत्तराखंड हाईस्कूल के टॉपर 

1- अनंता सकलानी- एसवीएमइसी नथुवावला देहरादून- 99
2- अर्पित बर्थवाल- एसवीएमइसी आवास विकास ऋषिकेश- 98.60
3- सुरभि गहतोड़ी- एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज- 98.40
4- हरीश सिंह- विवेकानंद इंटर कॉलेज चम्पावत- 98
4- किरण चंद- आदर्श भारती इंटर कॉलेज खटीमा- 98
4-सौरभ बर्थवाल- एसवीएमइसी आवास विकास ऋषिकेश- 98
5- मोहित भट्ट – एसवीएमइसी मायापुर हरिद्वार-97.60
5- रेखा कुमारी- एसवीएमइसी मायापुर हरिद्वार-97.60
6- श्रुति गुप्ता-मुंडाखेरा कलान हरिद्वार- 97.40
7-सुचिता- सरस्वती विद्या मंदिर घनसाली-97.20
7- अनीश यादव- विवेकानंद मंदिर इंटर कॉलेज, लोहाघाट-97.20
8- वर्तिका पुरोहित-गवर्नमेंट गल्र्स इंटर कॉलेज, थराली चमोली- 97
8- अनुज कंडारी- एसवीएमएचएसएस उखीमठ, रुद्रप्रयाग-97
8- रोहित कुमार गुप्ता-एसवीएमएचएसएस नेहरू मार्केट डाकपत्थर देहरादून- 97
8- उज्ज्वल सिंह नेगी- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली- 97
9- पवन सिंह नेगी- एसवीएमआइसी काशीपुर-96.80
9- पंकज सिंह- एसवीएम किला स्ट्रीट, काशीपुर-96.80
10-अंकित भट्ट- विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट चम्पावत-96.60
10- दीपांशु कांडपाल-विवेकानंद इंटर कॉलेज, द्वाराघाट अल्मोड़ा-96.60
10- विशाखा- विवेकानंद इंटर कॉलेज, मंडलसेरा बागेश्वर-96.60
10- अभिषेक सेमवाल- एसवीएम इंटर कॉलेज सिरकोट, टिहरी गढ़वाल-96.60

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *