देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत उत्तराखंड में पांच सीटों पर गुरूवार को हुए मतदान के अंतिम आंकड़ो को जारी कर दिया है। आंकड़ो के मुताबिक प्रदेश में 61.50 फीसदी मतदान हुआ।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत उत्तराखंड में गुरूवार को पांच सीटों पर हुए मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग ने शुक्रवार रात अपडेट आंकड़े जारी कर दिए। इससे पहले बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक 57.85 प्रतिशत मतदान होने की ही सूचना मिल पाई थी। शुक्रवार दूसरे दिन भी निर्वाचन विभाग का पूरा तंत्र प्रदेश में अंतिम मतदान प्रतिशत निकालने में लगा रहा। इस देरी के पीछे प्रदेश के कई दूरस्थ पोलिंग पार्टियों का शुक्रवार शाम तक नहीं पहुंच पाना था। शुक्रवार रात निर्वाचन विभाग ने सभी जिलों से मतदान के आंकड़े जुटाकर फाइनल मतदान प्रतिशत 61.50 होने की सूचना जारी कर दी। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि सभी जिलों से मतदान के आंकड़ो को प्राप्त कर लिया गया है, जिसके तहत उत्तराखंड में 61.50 फीसदी मतदान हुआ है।
उन्होंने कहा कि सर्वाधिक मतदान हरिद्वार लोकसभा 68.92 फीसदी तथा सबसे कम मतदान अल्मोड़ा लोकसभा सीट 51.82 फीसदी हुआ है। इसी तरह टिहरी सीट पर 5.30 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल सीट पर 54.47 फीसदी तथा नैनीताल लोकसभा सीट पर 68.69 फीसदी मतदान रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव में 7765423 मतदाताओं में से 4775517 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही मतदान को लेकर सही तस्वीर स्पष्ट हो गई और यह आंकड़ा 61.50 फीसद पहुंच गया। मतदान में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक 64.37 फीसद रही। वहीं, मतदान में पुरुषों की 58.87 फीसद और थर्ड जेंडर की 14.67 फीसद भागीदारी रही।
5 लोकसभा सीटों पर विधानसभा वार मतदान प्रतिशत की ये है सूची