देहरादून। मौसम विभाग के दावों पर यकीन किया जाए तो उत्तराखंड में अगले चार दिनों का मौसम लोगों के लिए राहत भरा रह सकता है। इस दौरान जहां पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल राहत देने का काम करेंगे। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि से बागवानी को नुकसान पहुंचने की संभावना भी जतायी है।
मौसम विभाग के दावों पर यकीन किया जाए तो उत्तराखंड में अगले चार दिनों का मौसम लोगों के लिए राहत भरा रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश होगी। पांच अप्रैल को भी कमोबेश मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद अगले दो दिन उत्तराकशी, चमोली, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम के इस मिजाज से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। खासकर पर्वतीय इलाकों में मौसम सुहावना बना रहेगा, लेकिन ओलावृष्टि से बागवानी को नुकसान पहुंच सकता है।
बारिश के साथ जमकर गिरे ओले
उत्तराखंड के कई पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को अचानक मौसम बदल गया। दोपहर तक धूप के बाद अचानक बादल घिर आए और झमाझम बारिश शुरू हो गयी। यही नहीं उत्तरकाशी, त्यूणी समेत कई इलाकों में जमकर ओले भी गिरे। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि इतनी ज्यादा हुई कि खेतों से लेकर सड़कें व जमीन सफेद चादर से लिपट गये। मौसम के करवट बदलने से पर्वतीय इलाकों में ठंड लौट आयी है।