देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार से बारिश की संभावना जतायी है, जिसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
मौसम केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक सेामवार को प्रदेश में कई जगह हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। लेकिन फिर मंगलवार और बुधवार को पूरे प्रदेश में ही अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। इन दो दिनों में कुमांऊ मंडल में कुछ जगह भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इस कारण लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। सिंह के मुताबिक इसके आगे 29 को भी हल्की बारिश जारी रह सकती है। मौसम केंद्र के निदेशक के मुताबिक मौसम के मिजाज पर नजर रखी जा रही है, जरूरत पड़ने पर चारधाम सहित अन्य स्थानों के लिए अलर्ट जारी किया जा सकता है।