देहरादून। उत्तराखंड में आने वाले दिन भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गर्इ है। विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने भी सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड में सोमवार देर रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जो बुधवार को भी जारी रही। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में उत्तराखण्ड के कई इलाकों में अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 23 से लेकर 25 तारीख़ तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश उत्तराखंड खासकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधम सिंह नगर, चम्पावत और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। अगले कुछ दिन और बारिश के मद्देनज़र विभाग ने लोगों को सचेत रहने की चेतावनी के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की टीम को भी सतर्क रहने को लेकर एडवाइज़री भेज दी है। विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने भी सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।