कड़ाके की ठंड के बीच होगा विधानसभा सत्र
देहरादून। मौसम के बदलते रूख के बीच भराड़ीसैण में आगामी 7 दिसम्बर से विधानसभा सत्र होगा। इस दौरान मौसम विभाग ने न केवल कड़ाके की ठंड होने की बात कही है, अपितु हल्की बारिश के बीच बर्फबारी की आशंका भी जतायी है।
आगामी 7 दिसम्बर से भराड़ीसैण में प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान रहने वाले मौसम पर जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने मौसम विभाग से रिपोर्ट ली। सत्र के दौरान रहने वाले मौसम को लेकर निदेशक मौसम विभाग ने रिपोर्ट जिलाधिकारी चमोली को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 5, 6 दिसंबर को चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी के उच्च क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। 3500 से 4500 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी भी हो सकती है। बारिश होने से ठंड का प्रभाव बहुत अधिक रहेगा। ठंड बढ़ने के साथ ही पाला भी बढ़ेगा। न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री के बीच रहेगा। सरकार की ओर से भी जिला प्रशासन को ठंड को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।