देहरादून। उत्तराखंड में मौसम बार-बार करवट बदलने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने अगले दो दिन उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि व आंधी की चेतावनी को जारी किया है। उधर शासन की ओर से भी सूबे के समस्त जिलाधिकारियों को मौसम विभाग के अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए हर तरह से तैयार रहने के निर्देश दिये है।
उत्तराखंड में मौसम बार-बार करवट बदलने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि आठ और नौ मई को ओलावृष्टि और अस्सी किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेशभर में ओलावृष्टि की संभावना है, लेकिन आठ और नौ मई के लिए विभाग ने चेतावनी जारी की है। इन दो-दिन ओलावृष्टि के साथ ही आंधी आ सकती है।
उधर शासन की ओर से भी सूबे के समस्त जिलाधिकारियों को मौसम विभाग के अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए हर तरह से तैयार रहने के निर्देश दिये है। शासन की ओर से जिलाधिकारियों को जारी आदेश मंे कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा 8 व 9 मई को उत्तराखंड में कही-कही ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी गयी है। लिहाजा जनपदों में आपदा प्रबंधन सम्बन्धित समस्त सेवाओं को तत्पर रखे जाने के साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में प्रतिवादन का उच्च स्तर बनाये जाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया जाए।