देहरादून। उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र के स्थान को बदल दिया गया है। राज्य में बजट सत्र को देखते हुए मतदान केन्द्र देहरादून के स्थान पर गैरसैण बनाने का निर्णय लिया गया है। मतदान केन्द्र बदले जाने को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मंजूरी भी मिल गयी है।
गैरसैंण में पहली बार बजट सत्र बुलाने के बाद अब एक और बड़ा निर्णय लिया गया है। मीडिया में चल रही खबरों पर विश्वास किया जाए तो राज्यसभा चुनाव के लिए पहली बार गैरसैंण में मतदान केंद्र बनाया जाएगा। राज्य में बजट सत्र के चलते विधायकों की देहरादून के बजाय गैरसैंण में मौजूदगी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग मतदान केंद्र देहरादून के बजाय गैरसैंण में बनाने पर सहमति दे दी है। 23 मार्च को राज्यसभा की एक सीट के लिए राज्य में निर्वाचन होना है। निर्वाचन आयोग ने पहले इसके लिए देहरादून स्थित विधान भवन को मतदान केंद्र के रूप में मान्यता प्रदान की थी, लेकिन राज्य में 20 मार्च से बजट सत्र शुरू हो रहा है। जिसके चलते विधायक 23 मार्च को देहरादून के बजाय गैरसैंण में रहेंगे। ऐसे में विधानसभा की ओर से भारत निर्वाचन आयोग से मतदान केंद्र बदले जाने की सिफारिश की गई थी। जिसे भारत निर्वाचन आयोग ने मान लिया है।