उत्तराखंड: रावत कैबिनेट ने लिये ये निर्णय

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कैबिनेट की आयोजित बैठक में राज्य हित से जुड़े मुद्दो पर चर्चा करने के साथ उसमें मुहर लगी। इस दौरान खनन पट्टो की ई-निलामी के साथ ही उत्तराखंड रेल मेट्रो प्राधिकरण को भी मंजूरी दी गयी। आईये जानते है, कैबिनेट बैठक में क्या-क्या निर्णय लिये गये।
– प्रदेश के 35 नगर निकायों (3 नगर निगम, 22 नगर पालिकाएं और 10 नगर पंचायतें) की सीमाओं में विस्तार का फैसला
– सस्ते गल्ले की दुकानों से गेहूं, चीनी, चावल में डीबीटी लागू होगा
– घाटे वाली सहकारी चीनी मिलों को निजी हाथों में देने को मंजूरी
– प्रदेश में खनन पट्टों की अब होगी ई-नीलामी
– उच्च शिक्षा में पदोन्नति न लेने पर तीन साल तक नहीं होगी पदोन्नति
– पेरी अर्बन क्षेत्रों के लिए विश्वबैंक से 975 करोड़ का कर्ज लेने को मंजूरी
– किसानों के बकाया भुगतान के लिए सरकार अपनी जेब से देगी 110 करोड़ रु.
– आईके पांडे की अध्यक्षता वाली वेतन विसंगति समिति की सिफारिशें मंजूर
– डीजल पर अब उप्र के समान 21 फीसद की बजाय 17.48 फीसद वैट
– उत्तराखंड मेट्रो के लिए बनी कंपनी को वित्तीय व प्रशासनिक स्वायत्तता
– पर्यटन लेखा संवर्ग के पदों में बदलाव
– एनएचएआई की परियोजनाओं पर प्रशासनिक व्यय का प्रतिशत आधा
– बाजपुर के एकलव्य आदर्श विद्यालय को जमीन मुफ्त
– जिला खनिज फाउंडेशन का होगा गठन
– केंद्र की तरह शिक्षा का अधिकार में संशोधन को मंजूरी
– नई आवास नीति को मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *