देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के विधायकों का प्रबोधन कार्यक्रम 26 व 27 अक्टूबर को देहरादून में होगा। प्रबोधन कार्यक्रम में विधायकों को संसदीय कार्यपण्राली व विधानसभा की कार्यवाही विधानसभा संचालन की नियमावली और संसदीय परंपराओं की जानकारी दी जाएगी। प्रदेश के नए विधायकों के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत महत्व का होगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल प्रबोधन कार्यक्रम का ब्योरा पेश करेंगे।