उत्तराखंड : शिक्षको के लिए राहत भरी खबर

देहरादून। शिक्षको के लिए राहत भरी खबर है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले समय में सूबे के अंदर शिक्षको की कमी काफी हद तक कम हो जाएगी। न्याय विभाग की हरी झंडी मिलने के बाद उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में रिक्त शिक्षको के 6 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता खुलता नजर आ रहा है।
सूबे के अंदर शिक्षको की कमी के बीच 31 मार्च को 4200 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की सेवाए स्थायी रूप से समाप्त होने जा रही है। साथ ही मार्च में बड़ी संख्या में शिक्षक भी रिटायर हो जाएंगे। यदि नई भर्ती नहीं होती तो बडृी संख्या में स्कूलों में शिक्षकों का संकट पैदा हो जाएगा। बताया जाता है कि भविष्य में होने वाली शिक्षको की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने न्याय विभाग से नई भर्ती को लेकर राय मांगी थी, जिस पर न्याय विभाग ने सरकार को अल्पकालिक शिक्षक भर्ती नियमावली से पूर्व में अस्तित्व में रही प्रवक्ता और एलटी शिक्षक सेवा नियमावली के अनुसार नियुक्तियां करने को हरी झंडी दे दी है। इधर शिक्षा निदेशक का कहना था कि इस मामले में शासन के आदेश के दिशा-निर्देश की प्रतीक्षा की जा रही है। यह सत्य है कि 31 मार्च के बाद स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी हो जाएगी। शासन जो आदेश करेगा, उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *