देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। इस बात की पुष्टि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने की है। शनिवार शाम को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में पहले मंत्रि परिषद की बैठक हुई। मंत्रि परिषद के परामर्श के बाद कैबिनेट ने राज्य में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए इस रोग को महामारी घोषित कर दिया है। सरकार ने उत्तराखंड एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेग्यूलेशन एक्ट 2020 को लागू करने की मंजूरी दे दी है। सरकारी प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि राज्य में 31 मार्च तक सभी सरकारी व गैर सरकारी डिग्री कालेज, आईटीआई, आंगनबाड़ी केंद्र और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। अलबत्ता, सरकारी मेडिकल कालेज खुले रहेंगे। राज्य सरकार पहले ही तमाम बड़े आयोजनों को रद्द कर चुकी है। 12वीं तक के स्कूलों में 31 मार्च तक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी पर भी रोक लगाई जा चुकी है।