देहरादून। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता के बीच प्रदेश की राजधानी देहरादून के चीड़ बाग में बन रहे शौर्य स्थल को सैनिक धाम बनाने के संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिये गये बयान की राज्य चुनाव आयोग ने जांच कराने का निर्णय लिया है। इस बाबत अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल में रूद्रपुर में चुनावी जनसभा के दौरान उत्तराखंड को सैनिक धाम कहा था। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून के चीड़ बाग में बन रहे शौर्य स्थल को को सैनिक धाम बनाने की घोषणा की थी। इस घोषणा को आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करार देते हुए कांग्रेस ने सीएम के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से न केवल शिकायत की थी, अपितु आवश्यक कार्यवाही की भी मांग की गयी। इस पर राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी. षणमुगम ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।