देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड को NDA की दूसरी मोदी सरकार में पहले ही दिन से मंत्रिमंडल में जगह मिल गयी है। हरिद्वार के सांसद व पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक को मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
उत्तराखंड के पांचों सांसदों में डा. निशंक सबसे वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित वे कई पदों पर रह चुके हैं और हरिद्वार से दूसरी बार सांसद चुने गये हैं। उत्तराखंड से लोकसभा के पांच सांसद हैं। टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह, गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत, हरिद्वार से डा. रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा से निवर्तमान राज्यमंत्री अजय टम्टा इस बार संसद पहुंचे हैं। राजनीतिक हल्कों में इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गढ़वाल से होने के कारण केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुमाऊं के किसी सांसद को लिया जा सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरिद्वार के सांसद निशंक पर भरोसा किया और उन्हें अपनी कैबिनेट में जगह दी। निशंक ने करीब साढे सात बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में कैबिनेट मंत्री के पद व गोपनीयता की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि डा. निशंक पिछली बार भी लोकसभा के लिए चुने गये थे। तब उत्तराखंड के तीन पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी, भगत सिंह कोश्यारी व निशंक में से किसी एक को मंत्रिमंडल में लेने की संभावना थी, लेकिन किसी को भी जगह नहीं मिली थी। बाद में हुए विस्तार में अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा को राज्यमंत्री बनाया गया था। निशंक प्रखर सांसद के रूप में अपनी पहचान बनाये हुए हैं, उम्मीद की जा सकती है कि वे केंद्र से संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदेश को दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसके साथ ही वे हिमालयी राज्यों के सांसदों के साथ बेहतर तालमेल करके आक्सीजन रायल्टी जैसी मांग को पूरा कराने के लिए मोदी सरकार पर दबाव बना सकते हैं।
सीएम ने निशंक को दी बधाई
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में उत्तराखंड को प्रतिनिधित्व दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है साथ ही केंद्रीय मंत्रिमण्डल में शामिल किए जाने पर हरिद्वार के सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह रहा है। बाबा केदार के परम भक्त मोदी ने उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास किये हैं। पहले भी केंद्रीय मंत्रिमण्डल में उत्तराखंड को प्रतिनिधित्व दिया गया था। इस मंत्रिमण्डल में भी राज्य को प्रतिनिधित्व मिलने से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड को कितना महत्व देते हैं। रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट केदारपुरी भव्य व दिव्य तीर्थ के रूप में दिखने लगी है। देवभूमि की जनता ने पांच कमल मोदी को देकर जो वादा निभाया है, मोदी विकास को शिखर तक पहुंचाकर इस प्रदेश को विशिष्ट राज्य की पहचान दिलाएंगे।