उत्तराखंड : 16 आईएएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 16 आईएएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया है। नए मुख्य सचिव यूके सिंह के ज्वाइनिंग के बाद अफसरों में यह दूसरा फेरबदल है।
जानकारी के अनुसार एसीएस डा. रणवीर सिंह को वन एवं पर्यावरण विभाग दे दिया है। सीएम के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश का कद और बढ़ गया है। पहले ही कई महत्वपूर्ण विभाग देख रहे ओमप्रकाश को नागरिक उड्डयन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूसीएडीए भी बनाया है। प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन से सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है, जबकि सचिव डा. भूपिंदर कौर औलख खेल व युवा कल्याण की अतिरिक्त दिया है। सचिव अमित नेगी से पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद एवं आयुक्त कर हटा कर नियोजन विभाग सौंपा है।
डी सेंथिल पांडियन को गन्ना चीनी का जिम्मा भी दे दिया है। प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर से गन्ना व चीनी वापस लेकर पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद बनाया है। अपर सचिव डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव कृषि, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी वापस ले लिया है। अपर सचिव डा. आर राजेश कुमार से प्रबंध निदेशक औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) जबकि युगल किशोर पंत से आयुक्त आबकारी हटा दिया है। डा.वी षणमुगम नए आबकारी आयुक्त होंगे। विम्मी सचदेवा से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना वापस लेकर निदेशक खेल एवं अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी सौंपी है। डा. राम विलास यादव को कृषि, मेहरबार सिंह बिष्ट दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी और कैप्टन आलोक शेकर तिवारी को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना की भी जिम्मेदारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *