देहरादून। सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग ने अवगत कराया है कि आयोग के उपाध्यक्ष डाॅ पी सतीष जाॅन 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक जनपद उधमसिंहनगर/नैनीताल में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें जनपद मुख्यालयों पर जनपदीय विभागीय अधिकारियों एवं अल्पसंख्यक से सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों/सभ्रान्त व्यक्तियों के साथ अल्पसंख्यकों के विकास की प्रगति का मूल्यांकन, अल्पसंख्यक निर्माण कार्यों आदि की समीक्षा बैठक करेंगे। 24 अक्टूबर को 11 बजे देहरादून से प्रस्थान 5 बजे रूद्रपुर आगमन, 25 अक्टूबर को 11 बजे से विकास भवन रूद्रपुर जिला उधमसिंहनगर के सभागार में बैठक तथा 2 बजे रूद्रपुर से प्रस्थान 05 बजे नैनीताल में आगमन। 26 अक्टूबर को 11 बजे जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में बैठक तथा 27 अक्टूबर को 09 बजे नैनीताल से देहरादून हेतु प्रस्थान 04 बजे देहरादून में आगमन कार्यक्रम प्रस्तावित है।