10 नवम्बर से होगी शुरूआत, दून में 11 को होगा कार्यक्रम
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। देश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, मंहगाई, गिरती विकास दर, बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर प्रदेशभर में दिनांक 10 नवम्बर से 15 नवम्बर तक धरना-प्रदर्षन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत देहरादून के गांधी पार्क में दिनांक 11 नवम्बर, 2019 को कार्यक्रम आयेाजित किया जायेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने बताया कि मोदी सरकार में देष में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, मंहगाई, गिरती विकास दर, बढ़ती आपराधिक घटनाओं की समस्याओं से जूझ रहा है तथा भाजपा सत्ता का खेल खेलने में मस्त है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को जनता से जुडे सरोकारों से जगाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में इसके खिलाफ कार्यक्रम आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों में पार्टी के वरिश्ठ नेतागण व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक श्री अनिल शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।