देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड का उत्तरकाशी जनपद, जो ग्रीन जोन में है, में कोरोना वायरस का मामला सामने आया है, जिसके बाद राज्य में मरीज़ों की अब कुल संख्या 68 हो गयी हैं। बताया जाता हैं कि यह मरीज उत्तरकाशी के ढूंढा गांव का रहनेे वाला है और वर्तमान में युवक सूरत से आया था। वही, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने बताया कि एक 32 वर्षीय युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है। युवक गुजरात के सूरत से लौटा था। युवक के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। यह उत्तरकाशी जनपद में कोरोना वायरस का पहला मामला है।