उत्तराखण्ड क्रिकेट की भलाई को एक मंच पर आएं क्रिकेट एसोसिएशने : नौटियाल

देहरादून। उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि, उत्तराखण्ड क्रिकेट एवं खिलाड़ियों के हितों के मद्देनजर राज्य में कार्यरत क्रिकेट एसोसिएशनों का एक मंच पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में गत दिनों प्रदेश में कार्यरत तीन प्रमुख क्रिकेट एसोसिएशनों की पदाधिकारियों ने बैठक कर मुद्दे पर सहमति बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया है। उन्होंने अंडर 19 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई एवं शुभकमानएं दी हैं।
एसोसिएशन के सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता न मिलने के मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने मामले के अगली तारीख 23 फरवरी  नियत की है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि प्रदेश में कार्यरत क्रिकेट एसोसिएशनें एक मंच पर आ जाए जिससे बीसीसीआई की प्रशासनिक कमेटी को सुप्रीम कोर्ट में नियत तारीख से पूर्व लिखित में सूचित किया जा सके।
श्री दिव्य नौटियाल ने बताया कि, पिछले दो दिनों से देहरादून में एसोसिएशनों का मंच पर लाने की दिशा में हमारी एसोसिएशन ने प्रयास किया है। जिसके अंतर्गत उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए), क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव पीसी वर्मा और यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) के कार्यवाहक सचिव रोहित चैहान ने विचार विमर्श किया है। इस संबंध में एक नयी एसोसिएशन जिसका टाइटल क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड को कम्पनीज एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड कराने के लिये आवेदन किया गया था। लेकिन रजिस्ट्रार आफिस से सूचित किया गया है कि ये टाइटल उपलब्ध नहीं है।
श्री नौटियाल ने कहा कि, उत्तराखण्ड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता दिलाने के लिये हमारे प्रयास सकारात्मक दिशा में चल रहे है। मुझे उम्मीद है कि शीघ्र ही प्रदेश में कार्यरत सभी एसोसिएशन मनभेद व मतभेद भुलाकर एक मंच पर आएंगी, और इसी सीजन में बीसीसीआई से उत्तराखण्ड क्रिकेट को मान्यता मिल जाएगी। श्री नौटियाल ने अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहाकि, भारतीय क्रिकेट प्रतिभावान खिलाड़ियों के हाथों में है। पूरे देश को अंडर 19 क्रिकेट टीम पर नाज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *