सीएम रावत से की भारतीय एथलेटिक टीम के मुख्य कोच ने मुलाकात
देहरादून। भारतीय एथलेटिक टीम के मुख्य कोच यूक्रेन निवासी अनातोली फतेयेव ( Anatoliy Fatyeyev) ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। कोच श्री फतेयेव महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में 14 जनवरी से 19 जनवरी तक उत्तराखण्ड के 17 प्रशिक्षकों और 80 ऐथलीट्स को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। हमारे सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि एक अनुभवी कोच से प्रशिक्षण प्राप्त करने से एथेलेटिक्स में उत्तराखण्ड के साथ ही भारत के प्रदर्शन में भी सुधार आएगा। श्री फतेयेव ने बताया कि इससे पूर्व भी वर्ष 2002 में बुसान एशियन गेम्स में भारत के एथलीट्स को प्रशिक्षण दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षक बहुत अच्छे हैं और ट्रेंड हैं, और उनके साथ काम करना अच्छा लग रहा है। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार, सचिव खेल डॉ. भूपिंदर कौर औलख, पूर्व एथलीट कोच श्री गुरूफूल सिंह, निदेशक खेल श्री प्रताप सिंह शाह एवं श्री नवीन कार भी उपस्थित थे।