देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने उत्तराखण्ड राज्यस्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया। डाॅ शर्मा को स्वर्ण पदक जीतने पर अस्पताल के डाॅक्टरों व स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी। नवम्बर 2019 में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में डाॅ वीरेन्द्र कुमार शर्मा में प्रतिभाग करेंगे।
पौंधा स्थित जसपाल राणा शूरिंग रेंज में आयोजित इस प्रतियोगिता में डाॅ वी0के0 शर्मा ने वरिष्ठ नागरिक समूह की 10 मीटर शूटिंग में 400 में से सर्वाधिक 259 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। डाॅ शर्मा ने स्विटजरलैंड में निर्मित मोरनी ब्राॅड की एयर पिस्टल के द्वारा यह निशाना साधा, मोरनी ब्राॅड विश्व का नामचीन एयर पिस्टल ब्राॅड हैं। इससे पूर्व अन्तर्राजीय मास्टर चैंपियनशिप में डाॅ शर्मा ने गत मार्च 2019 में गोल्ड मेडल जीता था, अब डाॅ शर्मा नई दिल्ली में नवम्बर 2019 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने के लिए जी-तोड़ अभ्यास कर रहे हैं। डाॅ शर्मा की इस उपलब्धि पर श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के डाॅक्टरों व स्टाफ ने उन्हें बधाई दी।