उत्साह पूर्वक मनाया गया गुरु आगंद देव जी का प्रकाश पर्व

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा श्री गुरु अंगद देव जी कांवली रोड के तत्वधान में श्री गुरु अंगद देव जी महाराज जी का 515 वां प्रकाश पर्व कथा कीर्तन के रूप में हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज केशव रोड पर उत्सव एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
प्रात श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के पश्चात भाई विरेंद्र सिंह ने शब्द , सा धरत भाई हरियावली,  धन-धन बेबे नानकी  जी सेवक जत्थे के बच्चों ने शब्द , राज में राज जोग में जोगी का गायन किया । भाई सुरेंद्र सिंह ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरुमुखी लिपि गुरु जी की देन है। अमृत पान करके गुरु वाले बनो । भाई गुरबचन सिंह ने शबद , सा धरती भई हरियावली जत्थे मेरा सतगुरु बैठा आई, पटियाला से पधारे भाई जसकरण सिंह ने शब्द मेरी पटिया लिखियो श्री गोपाल एवं भाई जसवीर सिंह पौंटा साहिब वालों ने शब्द सतगुरु मेरा सदा दिआला  मोहिद्दीन को डाकिया का गायन कर संगत को निहाल किया कार्यक्रम के पश्चात संगत में गुरु का लंगर छका।
इस अवसर पर प्रधान शमशेर सिंह, सुरजीत सिंह , हेम सिंह, मक्खन सिंह , गुलशन सिंह , जेडी सिंह , वलिस्टर सिंह, विरेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह छाबड़ा , बलजिंदर सिंह, करण सिंह, विक्रम सिंह, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा, पूर्व विधायक राजकुमार, जगमीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *